साजिश 29 अक्तूबर से बसों में मुफ्त 145 सफर कर सकेंगी महिलाएं

साजिश 29 अक्तूबर से बसों में मुफ्त 145 सफर कर सकेंगी महिलाएं


केजरीवाल सरकार ने महिलाओं को सौगात दी है। महिलाएं इस साल भैया दूज यानी कि 29 अक्तूबर से दिल्ली परिवहन निगम (डीटीसी)और क्लस्टर बसों में मुफ्त में सफर का आनंद ले सकेंगी।



मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की अगुवाई में कैबिनेट ने बसों में मुफ्त सफर के लिए सैद्धांतिक मंजूरी दे दी है। ___परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत और समाज कल्याण मंत्री राजेन्द्र पाल गौतम ने मंत्रिमंडल की बैठक के बाद गुरुवार को संवाददाता सम्मेलन में जानकारी देते हुए बताया कि यह योजना 29 अक्टूबर से शुरू होगी। महिलाएं बस कंडक्टर के पास उपलब्ध होने वाले सिंगल जर्नी पास का उपयोग करके मुफ्त सवारी कर सकेंगी। हर सिंगल जर्नी पास के बदले डीटीसी को 10 रुपये रिंबर्समेंट किया जाएगा। क्लस्टर बसों के लिए भी यही नियम लागू होगा। अगर कोई महिला इस सुविधा का लाभ नहीं लेना चाहती है तो वह टिकट खरीद सकती है। कैबिनेट ने डीटीसी को ( फ्री एंड कन्सेशनल पासेस) रेगुलेशंस 1985 में संशोधन करने के निर्देश दिये हैं। इस सुविधा का दुरुपयोग ना हो इसके लिए डीटीसी और डीआईएमटीएस को टिकट चेकिंग की व्यवस्था मजबूत करने को कहा गया है। डीटीसी और क्लस्टर बसों में मुफ्त यात्रा सुविधा लेने की स्थिति में दिल्ली सरकार, स्थानीय निकायों की अधिकारियो, कर्मचारियों को यात्रा भत्ता की अनुमति नहीं होगी। विभागों, स्थानीय निकायों, स्वायत्त संस्थाओं इत्यादि को अपनी सरकारी महिला कर्मियों से अंडरटेकिंग लेना होगा कि वे मु त यात्रा की सुविधा नहीं ले रही हैं। योजना लागू होने के बाद परिवहन विभाग, केंद्रीय वित्त मंत्रालय को सूचित करेगा कि वे दिल्ली में भारत सरकार से संबंधित सभी मंत्रालयों, विभागों, स्वायत्त निकायों को इससे संबंधित जरूरत निर्देश जारी करें। डीटीसी के निर्धारित नियमों के अतिरिक्त महिला यात्रियों के सामान के लिए कोई अलग से टिकट नहीं होगा। एयरपोर्ट और अन्य विशेष सेवाओं के लिए चलाई जाने वाली बसों में भी महिलाओं के लिए मुफ्त यात्रा योजना लागू होगी। एनसीआर में जाने वाली डीटीसी और क्लस्टर बसों में भी महिलाओं के लिए सफर मुफ्त होगा।